भारत के नए थल सेना और वायु सेना प्रमुखों के नाम का ऐलान हो गया है। थल सेना के नए प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत कमान संभालेंगे तो वहीं वायु सेना प्रमुख के रूप में एयर मार्शल बीरेन्द्र सिंह धन्वा जिम्मेदारी संभालेंगे।
मालूम हो कि भारतीय थलसेना के मौजूदा प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
बिपिन रावत मूल रूप से उत्तराखंड के हैं। उन्होंने एक सितंबर 2016 को सेना के उप-प्रमुख का पद संभाला था। उन्हें दिसंबर 1978 में 11 गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन में कमिशन प्राप्त हुआ था। वह देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी यानी आईएमए से स्नातक हैं। वहां उनको ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया गया था।
इसके अलावा सरकार ने शनिवार को दो प्रमुख खुफिया एजेसिंयों आईबी (इन्टेलिजेंस ब्यूरो) और रॉ (रिसर्च ऐंड अनैलेसिस विंग) के नए प्रमुखों की भी घोषणा कर दी है। राजीव जैन आईबी के जबकि अनिल धसमाना रॉ के नए प्रमुख होंगे। धसमाना अभी रॉ में नंबर दो की हैसियत रखते हैं। सूत्रों के मुताबिक वह बलूचिस्तान और आतंकवाद निरोधी मामलों में महारत रखते हैं।
Navbharath times
Post a Comment