Veerakesari 02:08

loading...
​अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है औरंगाबाद से। यहां निर्माणधीन पावर प्लांट में तैनात CISF के एक जवान ने अपने ही साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी है।
इस हमले से 2 CISF जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी जवान ने इस घटना को अपने सरकारी राइफल से अंजाम दिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इस जवान को काबू में कर लिया गया है। 
घायलों को पास के ही सरकारी अस्पताल में उपचार के ले जाया गया है। 
दोषी जवान कौन है और उसने इस तरह की घटना को क्यों अंजाम दिया, इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है, हालांकि जांच जारी है।
आपको बता दें  कि बिहार के औरंगाबाद में सीआईएसएफ के जवान ने मामूली बात को लेकर हुए विवाद में अपने ही साथियों पर गोलियों चला दी। उसने चार साथियों पर गोली चलाई, जिसमें दो जवान की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं।CISF के इन जवानों की पोस्टिंग औरंगाबाद जिला मुख्यालय से करीब 50 km दूर बारुण के नबीनगर में स्थित एनटीपीसी के पावर प्रोजेक्ट पर हुई थी।
loading...

Post a Comment

Powered by Blogger.