Veerakesari 11:16
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने नए साल के मौके पर फेसबुक पर अपनी ग्लैमरस पत्नी का एक फोटो शेयर कर यह साबित कर दिया है कि चाहे कोई कुछ भी कहे, लेकिन वह किसी से नहीं डरते हैं. इस फोटो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस फोटो को अब तक सैकड़ों लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं.
मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी हसीनजहां के साथ एक और फोटो फेसबुक पर शेयर की. इस फोटो में शमी ने जहां ग्रे कलर की जैकेट पहनी हुई है और वहीं उनकी पत्नी ऑरेंज कलर का डीप नेक ब्लाउज और साड़ी में नजर आ रही हैं.मोहम्मद शमी ने फोटो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘ना साथी है ना हमारा है कोई ना किसी के हम ना हमारा है कोई पर आपको देखकर कह सकते हैं एक प्यारा सा हमसफर है कोई… हैप्पी न्यू ईयर.
‘गौरतलब है कि इससे पहले 23 दिसंबर को भी मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी और बच्ची के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. उस फोटो पर इस कद्र विवाद बढ़ा कि धर्म के ठेकेदारों ने उनकी पत्नी की ड्रेस को ‘गैर इस्लामिक’ बताते हुए उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करनी शुरू कर दी थीं. हालांकि, इसके बाद शमी ने उन लोगों को इसके लिए करारा जवाब दिया था.
Source - News Manthan

Post a Comment

Powered by Blogger.