Veerakesari 21:29
loading...
​हर मुस्लिम आतंकवादी नही होता पर क्यू ऐसा होता है कि हर आतंकवादी मुस्लिम ही होता है। यह एक ऐसा सवाल है जो हर सच्चे मुसलमान को सुकून से जीने नही देता
कही ना कही ऐसे लोगो को बदनाम होना ही पड़ता है जिनके अंदर कुछ भी गलत नही है तो कही कुछ ऐसे भी लोग है जो इन सब बदनामी को झेल सकने में फ़ेल होने की वजह से आतंकवाद का रस्ता चुन लेते हैं और फ़िर से इस बात को सिद्ध कर देते हैं के हर आतंकवादी मुस्लिम ही होता है.
लेकिन समय समय पर कुछ ऐसे लोग भी सामने आते गये जीन्होने लोगो को कट्टरपंथ के रास्ते से दूर ले जाने का भर्सक प्रयास किया.
आज फ़िर ऐसा एक उदाहरण देख्ने को मिला जब एक मुस्लिम परिवार ने आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए मुस्लिम धर्म त्याग कर वापस सनातन धर्म में पुनः प्रवेश कर लिया.
हिंदुस्तान जैसे विशाल देश में धर्म परिवर्तन जैसी घटनाए तो रोज़ होती हैं ऐसे में तो यह कोई बड़ी घटना नही है पर अगर आतंकवाद से जोड़ कर देखा जाए तो यह निश्चित रूप से परिवर्तन लाने  वाला कदम है
मिली जानकारी के अनुसार अंबाला के रहने वाले तीन बेटों व युवा बेटी के पिता मोबिन पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए मुसलमान से हिंदू बने हैं।
मोबिन की माने तो पाकिस्तान के मुस्लिम आतंकवादी भारत की एकता व अखंडता को खंडित कर रहे हैं। हिंदू बनकर वह उन्हें यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत में रहने वाला मुसलमान सबसे पहले हिंदुस्तानी है और खुश है,
उनका मानना है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा, ऐसे में उसे यह संदेश देना जरूरी है कि यदि उसने अपनी नापाक हरकतें बंद नहीं की तो भारत में रहने वाले मुसलमान दोबारा अपने उस मूल हिंदू धर्म में लौट जाएंगे।
loading...

Post a Comment

Powered by Blogger.