loading...
समाजवादी पार्टी का एक सम्प्रदाय के लोगो की तरफ झुकाव अब जगजाहिर हो चुका हैं | ऐसे आरोप लगते रहे है की उत्तरप्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी की अधिक योजनाये किसी एक सम्प्रदाय के लोगो को ही फायदा पहुंचाती हैं और बाकी धर्मो के लोग इन सबसे वंछित रह जाते हैं | समाजवादी के मुखिया मुलायम सिंह ने हिन्दू धर्म के लोगो के उपर अपनी सारी हद पार करते हुए एक बड़ा ही विवादास्पद भाषण दे डाला हैं |
सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह का एक पुराना वायरल होने की नई इबादत लिख रहा हैं |जब आप इस वीडियो को देखेगे तब इसमें मुलायम सिंह बड़े विवादास्पद बाते कह रहे हैं जैसे की हिंदुवो पर गोली चलवाना हो या बाबरी मस्जिद के लिए चाहे 16 नहीं बल्कि 30 हिन्दुओ को भी मरवाना पड़ता वह कर देते | मुलायम सिंह के अनुसार मुस्लिमो का विश्वास प्राप्त हो सके ऐसा इसलिए किया गया था और अगर वह ऐसा ना करते तब मुस्लिम उन पर विश्वास नहीं करते|
देखिये मुलायम सिंह का यह वीडियो जिसको देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेगे..
loading...
Post a Comment