Veerakesari 11:01
​बस्ती : सपा के राष्ट्रीय महासचिव अरशद खान ने मंगलवार को कहा कि भगवान राम हमारे पूर्वज थे, इसलिए राम मंदिर का निर्माण होने के साथ ही हर घर में राम के विचारों का मंदिर होना चाहिए। 
महादेवा विधासभा क्षेत्र में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अरशद खान ने कहा कि बीजेपी राम के नाम पर समुदाय और समाज को बांट रही है। 
राम किसी एक समुदायस मजहब आ देश के नहीं हैं। राम उनका परिवार, उनके विचार और काम मानवता की भलाई के लिए हैं।
नवभारत टाइम्स के अनुसार अरशद खान ने कहा कि हमारे पूर्वज क्षत्रिय हुआ करते थे और मुझे यह बात कहने में गर्व है कि श्रीराम चंद्र हमारे पुरखे थे। 
उन्होंने कहा कि पूजा पद्धतियां हर दौर में बदलती रही हैं, लेकिन पद्धति बदलने से पूर्वज नहीं बदल जाते हैं। इस दौरान सपा नेता ने राम वन गमन की व्याख्या करते हुए कहा कि दशरथ के एक बार कहने पर राम ने कमंडल उठाया और चल दिए। 
इस्लाम ऐसी ही तो औलाद चाहता है, जो मां-बाप के आदेशों का पालन करे। उन्होंने कहा कि काश दुनिया के हर घर में राम जैसी औलाद पैदा हो जाए तो हर घर स्वर्ग बन जाएग.
आपको बता दें कि भारत के 99% से भी अधिक मुसलमान अरबी नहीं बल्कि भारतीय है यानि हिन्दुओ की संतान है पर बहुत ही कम मुसलमान सच स्वीकारने की हिम्मत दिखाता है.
Source -Dainik Bharath

Post a Comment

Powered by Blogger.