Veerakesari 10:48
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर से धमाकेदार बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत की जनसँख्या बढ़ती जा रही है, जमीन छोटी होती जा रही है ऐसे में 4 बीवियां, 44 बच्चे और 3 तलाक जैसी चीजें नहीं होगी चाहियें। उन्होंने कहा कि औरत मशीन नहीं है, इसलिए दो बच्चों के बारे में ही सोचना चाहिए। 
साक्षी महाराज के बयान पर बवाल मच गया है, बीजेपी ने उनके बयान से किनारा कर लिया है। मुस्लिम संगठन उनके विरोध में उतर आये हैं, साक्षी महाराज ने फिर से अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि औरत का सम्मान करना चाहिए, उसे बच्चे पैदा करने की मशीन नहीं समझना चाहिए। 
उन्होंने अपने आप का जिक्र करते हुए कहा कि हमें तो इनाम मिलना चाहिए, हम चार भाई हैं और चारों सन्याशी हैं, बच्चे पैदा होने का सवाल ही नहीं उठता है। 
बता दें की पहले भी साक्षी महाराज मुसलमानो द्वारा जनसँख्या विस्फोट का विरोध करते आये है 
और ये भी तथ्य है की, किसी भी अन्य समाज के मुकाबले मुस्लमान ही अधिक से अधिक बच्चे कर अपनी जनसँख्या बढ़ा रहे है 
जिस से भारत में जिहादी समीकरण भी बनने लगा है, चाहे केरल ले लीजिये या बंगाल

Source - Dainik Bharath
loading...

Post a Comment

Powered by Blogger.